
पियाजियो ने शुरू की अपनी बाइक्स अप्रिलिया ट्यूनो 660 और RS 600 की प्री बुकिंग
क्या है खबर?
पियाजियो (Piaggio) इंडिया ने अपनी अपकमिंग दो बाइक्स अप्रिलिया ट्यूनो 660 और RS 600 के लिए प्री बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
इन दोनों बाइक्स की लॉन्चिंग डेट का एलान नहीं हुआ है। हालांकि, खबरों के अनुसार इन्हें इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्चिंग से पहले ही इन दोनों बाइक्स को खरीदने के इच्छुक ग्राहक डीलरशिप्स पर जाकर इन्हें बुक कर सकते हैं।
इनके सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
डिजाइन
कैसा है बाइक्स का लुक?
अप्रिलिया ट्यूनो 660 को सेमी फेयर्ड लुक दिया गया है। इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट लगाए गए हैं। वहीं, RS 660 को फुल फेयर्ड डिजाइन दिया गया है और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट लगे हैं।
इन दोनों बाइक्स में उठी हुई विंडस्क्रीन, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइटिंग सेटअप और पिरेली डियाब्लो रोसो कोर्सा टायर्स दिए गए हैं।
बता दें कि इन्हें तीन कलर ऑप्शन्स रेड, एपेक्स ब्लैक और एसिड गोल्ड कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा।
इंजन
दोनों बाइक्स में दिया गया दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो दोनों में समान इंजन दिया गया है।
कंपनी के अप्रिलिया ट्यूनो 660 और RS 660 बाइक्स में 659cc का पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा।
अप्रिलिया ट्यूनो 660 का इंजन 95bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 67Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
साथ ही यह छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ होगा।
RS 660 का इंजन 99bhp की पावर और 67Nm का टॉर्क देगा और अप्रिलिया क्विक शिफ्ट (AQS) ट्रांसमिशन से लैस होगा।
सेफ्टी फीचर्स
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं बाइक्स
कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक्स में राइडर की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
अप्रिलिया ट्यूनो 660 और RS 660 के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ तीन लेवल कॉर्नरिंग एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल व्हीलरी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा बाइक्स में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर मोनो शॉक यूनिट लगी होंगी।
कीमत
क्या होगी कीमत?
बता दें कि इन दोनों बाइक्स में एक या दो नहीं ब्लकि पांच राइडिंग मोड्य मिलेंगे, जिसमें डायनामिक, इंडिविजुअल, कम्यूट, चैलेंज और टाइम अटैक शामिल हैं।
वहीं, इनकी कीमत के बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कार एंड बाइक के अनुसार अप्रिलिया ट्यूनो 660 की कीमत 13.09 लाख रुपये और RS 660 की कीमत 13.39 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।