अप्रिलिया RS 440 बाइक, टाइफून 125 और वेस्पा टूरिंग स्कूटर भारत में जल्द होंगे लॉन्च
क्या है खबर?
इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो इस साल भारत में वेस्पा और अप्रिलिया उप-ब्रांड के तहत तीन नए मॉडलों को पेश करने के लिए पुरी तरह तैयार है।
इस सूची में वेस्पा टूरिंग और अप्रिलिया RS टाइफून स्कूटर के साथ-साथ अप्रिलिया RS 440 मिडलवेट सुपरस्पोर्ट बाइक शामिल होंगे। इस बाइक को महाराष्ट्र के बारामती में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, हालांकि यह स्टीकर से ढकी थी।
आइये इनके सभी दोपहिया वाहनों के बारे में जानते हैं।
#1
वेस्पा टूरिंग स्कूटर
वेस्पा भारत के लिए एक नए टूरिंग एडिशन मॉडल के साथ अपने लाइन-अप को अपडेट करने वाली है। इस अपकमिंग आगामी स्कूटर में टूरिंग-केंद्रित सामान जैसे एप्रन-माउंटेड रैक और इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल्स के साथ रियर-टॉप रैक, नई पेंट स्किम और नए डिज़ाइन किए गए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स की सुविधा मिलेगी।
कंपनी इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इसमें अपडेटेड 125cc और 150cc इंजनों का इस्तेमाल किया जायेगा। स्कूटर की कीमत करीब 1.1 से 1.6 लाख रुपये के बीच होगी।
#2
अप्रिलिया टाइफून 125
अप्रिलिया भी भारत में एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में एक नया अप्रिलिया RS टाइफून 125 स्कूटर लॉन्च करने वाली है।
इस स्पोर्टी स्कूटर एक एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, एक USB चार्जर, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक-आउट 12 इंच के अलॉय व्हील, एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), एक रिब्ड-पैटर्न सीट और शार्प से लैस होगा। इसमें OBD-II मानकों वाला 125cc का इंजन शामिल किया जा सकता है।
इस स्कूटर की कीमत भी करीब एक लाख रुपये के आस-पास होगी।
#3
अप्रिलिया RS 440
अप्रिलिया RS 440 एक स्पोर्ट्स बाइक होगी और इसका डिजाइन देश में उपलब्ध कंपनी की RS 660 के समान ही है।
यह फुल फेयरिंग, इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स, अपराइट विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, एक स्लीक LED टेललाइट और एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध होगा।
इस बाइक में बिल्कुल नया सब-400cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसे दो लाख रुपये में लॉन्च किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही पियाजियो
पियाजियो इन दिनों खास भारतीय मार्केट के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बना रही है। इन स्कूटर्स को बाजार तक आने में दो सालों का समय लगेगा। इनकी खास बात है कि इन्हे बैटरी स्वैपिंग या पोर्टेबल बैटरी के साथ लाया जाएगा।
इसके लिए कंपनी भारत में पहले से बिक रहे तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रेरणा लेगी। हाल ही में पियाजियो इंडिया के प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने यह जानकारी दी थी।