Page Loader
दिसंबर में सबसे ज्यादा छूट पाने वाली 7-सीटर SUV और MPV, जानिए कितना मिलेगा फायदा 
दिसंबर में 7-सीटर SUV और MPV पर लाखों रुपये की छूट पाने का मौका है (तस्वीर: MG मोटर्स)

दिसंबर में सबसे ज्यादा छूट पाने वाली 7-सीटर SUV और MPV, जानिए कितना मिलेगा फायदा 

Dec 15, 2024
05:02 pm

क्या है खबर?

2024 के अंत में कार निर्माता इंवेंट्री खाली करने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक छूट दे रहे हैं। ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और अतिरिक्त छूट शामिल हैं। दिसंबर में 7-सीटर SUV और MPV पर लाखों रुपये की बचत करने का मौका है। सबसे ज्यादा MG ग्लॉस्टर (2023) पर 6.5 लाख रुपये का फयदा उठा सकते हैं। इसमें 5.5 लाख रुपये की नकद छूट और 2023 मॉडल पर 1 लाख रुपये की अतिरिक्त छूट शामिल है।

कोडियाक 

कोडियाक पर होगी 5 लाख रुपये से ज्यादा बचत

इस महीने स्कोडा कोडियाक (2023) नकद प्रोत्साहन, लीजिंग लाभ और 2 साल के रखरखाव पैकेज के माध्यम से 5.5 लाख रुपये की बचत के साथ उपलब्ध है। मारुति सुजुकी इनविक्टो हाइब्रिड पेट्रोल (अल्फा वेरिएंट) पर अधिकतम 2.65 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसके लिए ग्राहकों को मारुति का फाइनेंसिंग विकल्प चुनना होगा। जीप की मेरिडियन के ओवरलैंड (2023) वेरिएंट पर 2.3 लाख रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

हेक्टर प्लस

हेक्टर प्लस पर मिलेगी इतनी छूट 

MG हेक्टर प्लस डीजल स्मार्ट वेरिएंट 2.2 लाख रुपये की अधिकतम छूट के साथ आ रही है, जबकि महिंद्रा बोलेरो (B6 ऑप्ट) पर 1.28 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का बेस वेरिएंट 30,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज सहित 1.15 लाख रुपये की छूट के साथ आ रही है। इसी प्रकार टोयोटा रुमियन, हुंडई अल्काजार और मारुति XL6 पर क्रमश: 90,000 रुपये, 60,000 रुपये और 55,000 रुपये का फायदा मिलेगा।