
2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लॉन्च से पहले लीक, नए रंग विकल्पों में आई नजर
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक हंटर 350 का अपडेट मॉडल 26 अप्रैल को हंटरहुड फेस्टिवल में लॉन्च करने जा रही है।
इससे पहले 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इनमें बाइक को 2 नई पेंट स्कीम में देखा गया है।
इनमें से एक सफेद बेस पर पीले, हरे और नीले ग्राफिक्स से लैस है, जबकि दूसरी काले ग्राफिक्स के साथ लाल रंग की बाइक है। ग्राफिक्स इसके लुक को आकर्षक बनाते हैं।
बदलाव
हंटर में और क्या किया है बदलाव?
आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में एक बड़े बदलाव के तौर पर हैलोजन सेटअप की जगह नई गोलाकार LED हेडलाइट दी गई है।
साथ ही आरामदायक सवारी के लिए पिछले सस्पेंशन सेटअप में बदलाव किया गया है। इसके मौजूदा लीनियर स्प्रिंग सस्पेंशन को प्रोग्रेसिव स्प्रिंग सिस्टम में बदलाव गया है।
इसके अलावा मोटरसाइकिल के फीचर्स में भी छोटे-मोटे बदलाव के अलावा कुछ नई कनेक्टिविटी सुविधाएं जोड़े जाने की भी उम्मीद है।
कीमत
कीमत में हो सकता है इजाफा
नई हंटर 350 में मौजूदा मॉडल के समान 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड OHC इंजन बरकरार रहेगा। यह 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बदलावों के कारण इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है, जो वर्तमान में 1.5 से 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
बता दें, इस साल की शुरुआत में इस बाइक ने 5 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।