Page Loader
नई लेम्बोर्गिनी उरुस का बदला हुआ होगा लुक, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक  
2025 लेम्बोर्गिनी उरुस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा (तस्वीर: लेम्बोर्गिनी)

नई लेम्बोर्गिनी उरुस का बदला हुआ होगा लुक, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक  

Jul 28, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

लेम्बोर्गिनी अपनी नई उरुस परफॉर्मेंस SUV को प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (PHEV) वेरिएंट में उतारने की तैयारी कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक मिली है। नई लेम्बोर्गिनी उरुस में नए डिजाइन की हेडलाइट मिलेंगी, जो इसके फ्रंट लुक को बदल देगी। इसके अलावा इसमें नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल के साथ स्पोर्टी अपील देने के लिए नया रियर स्पॉइलर मिलेगा। साथ ही इसमें अपडेटेड टेललाइट के साथ नियॉन ग्रीन ब्रेक कैलिपर्स नजर आते हैं।

खासियत 

ऐसा होगा नई उरुस का इंटीरियर 

नई लेम्बोर्गिनी उरुस के केबिन में थोड़ा बदला हुआ सेंटर कंसोल मिलेगा, जिसमें नए एयर वेंट के साथ ड्यूल स्क्रीन के बीच नए बटन लगाए गए हैं। निचला डिस्प्ले थोड़ा बड़ा नजर आता है, जिसमें PHEV प्रणाली से संबंधित नई जानकारी शामिल होने की संभावना है। इसमें मौजूदा ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसे प्रदर्शन और माइलेज बढ़ाने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। नई जनरेशन की उरुस 2029 में पेश की जा सकती है।