2025 कावासाकी निंजा 650 भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, मिल रहे ये संकेत
कावासाकी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2025 निंजा 650 को लॉन्च किया था। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। डीलर सूत्रों के अनुसार, कावासाकी त्योहारी सीजन के दौरान नई निंजा 650 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में मौजूदा मॉडल के प्रति खरीदारों में रुचि कम हो गई है, जिससे उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं हो रही। इसी को देखते हुए नया माॅडल लाना जरूरी हो गया है।
बाइक में मिलेंगे 2 नए रंग विकल्प
2025 निंजा 650 को 2 नए रंग- कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज/मेटालिक स्पार्क ब्लैक/मेटालिक रॉयल पर्पल और मेटैलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन/मेटालिक स्पार्क ब्लैक में पेश किया है। स्टैंडर्ड मॉडल के साथ कंपनी ने KRT एडिशन भी लॉन्च किया, जिसमें कावासाकी रेसिंग टीम लिवेरी और ग्राफिक्स मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में 4.3-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, 3 राइडिंग मोड और ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा शामिल है।
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
नई कावासाकी निंजा 650 में मौजूदा मॉडल के समान 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 67.3bhp की पावर और 6,700rpm पर 65.76Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वर्तमान में इस दोपहिया वाहन की भारतीय बाजार में कीमत 7.16 लाख रुपये है। उम्मीद है कि 2025 निंजा 650 की कीमत लगभग 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।