
2025 कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने भारत में 2025 निंजा 650 को लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल में अब OBD-2B उत्सर्जन मापदंड़ों के अनुरूप अपडेटेड इंजन दिया गया है।
2025 कावासाकी निंजा 650 का लाइम ग्रीन शेड मुख्य रूप से ग्रीन है, जिसमें व्हाइट, यलो और ब्लैक जैसे कंट्रास्ट शेड शामिल हैं।
इन बदलावों के साथ बाइक की कीमत में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी इसके 2024 मॉडल के स्टॉक पर 25,000 रुपये की छूट दे रही है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है निंजा 650
नई कावासाकी निंजा 650 में आगे की तरफ स्प्लिट LED हेडलाइट, फेयरिंग माउंटेड ORVMs, अंडरबेली एग्जॉस्ट, फैंसी एल्युमीनियम स्विंगआर्म मिलते हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में LED टेललाइट्स, फेयरिंग में लगे हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, पीछे की तरफ स्टेप्ड सीट, थोड़ा सीधा राइडिंग पोस्चर और न्यूट्रल फुटपेग पोजिशनिंग है।
सस्पेंशन के लिए आगे RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे मोनो-शॉक यूनिट, ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ ड्यूल डिस्क सेटअप और 17-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है मोटरसाइकिल का पावरट्रेन
निंजा 650 में OBD-2B मानदंडों की अनुपालन में अपडेटेड 649cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो 8,000rpm पर 68hp की पावर और 6,400rpm पर 64Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
भारतीय बाजार में 2025 कावासाकी निंजा 650 की कीमत 7.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह ट्रायम्फ डेटोना 660 और होंडा CBR650R जैसी मोटरसाइकिल्स से मुकाबला करती है।