Page Loader
2025 होंडा CB350 पर छूट घोषित, जानिए कब तक मिलेगा फायदा 
2025 होंडा CB350 पर छूट दी जा रही है (तस्वीर: होंडा)

2025 होंडा CB350 पर छूट घोषित, जानिए कब तक मिलेगा फायदा 

May 20, 2025
04:57 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने अपनी 2025 CB350 पर 15,000 रुपये की छूट घोषणा की है। होंडा CB350 एक आधुनिक-क्लासिक मोटरसाइकिल है, जिसे हाल ही में OBD-2B अनुपालन के लिए अपडेट किया गया था। इसे 2 वेरिएंट- DLX और DLX प्रो में नए रंग- पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक, मैट ड्यून ब्राउन, मैट क्रस्ट मेटैलिक और प्रेशियस रेड मेटैलिक विकल्पों में पेश किया गया। कंपनी की ओर से दी गई छूट 31 मई तक लागू है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है मोटरसाइकिल 

2025 होंडा CB350 में आपातकालीन स्टॉप सिग्नल (ESS), फायर रिंग टाइप LED ब्लिंकर के साथ LED हेडलैंप और टेललैंप, डिजिटल मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया है। मोटरसाइकिल में बेहतर ट्रैक्शन के लिए होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और साइड स्टैंड के लिए इंजन इनहिबिटर जैसी सुविधाएं हैं। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन हाइड्रोलिक शॉक्स दिए गए हैं। बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच के अलॉय व्हील और ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक हैं।

कीमत 

इतनी है नई CB350 की कीमत

नई CB350 में OBD-2B अनुपालना वाला 348cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 5,500rpm पर 20.7bhp की पावर और 3,000rpm पर 29.4Nm टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। DLX प्रो का लुक अलग करने के लिए क्रोम पैनल और अलग-अलग रंग की सीट जोड़ी हैं। मोटरसाइकिल के DLX वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि DLX प्रो की 2.17 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।