
2025 हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक और ग्लैमर लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 2 सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक और ग्लैमर के अपडेटेड वर्जन लॉन्च किए हैं।
इनके पावरट्रेन अब OBD2B उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करते हैं। दोनों लेटेस्ट बाइक्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है।
सुपर स्प्लेंडर मैट नेक्सस ब्लू, मैट ग्रे, ब्लैक और कैंडी ब्लेजिंग रेड रंगों में उपलब्ध है, जबकि ग्लैमर कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक मेटैलिक सिल्वर, टेक्नो ब्लू मैट ब्लैक और ड्रम मॉडल ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड में आएगा।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है दोनों बाइक
डिजाइन के मामले में, दोनों बाइक अपने कम्यूटर-फ्रेंडली लुक के साथ रोजमर्रा की व्यावहारिकता पर भी केंद्रित है। सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में एक सरल डिजाइन है, जो रूप और कार्यक्षमता को एक साथ मिलाता है।
दूसरी तरफ ग्लैमर आक्रामक लाइंस के साथ कम्यूटर बाइक स्पेस में स्पोर्टी स्पर्श लाता है।
इनमें LED लाइटिंग, USB चार्जिंग पॉइंट और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल हैं। कंसोल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जो कॉल/SMS नोटिफिकेशन के साथ रियल-टाइम माइलेज और ईंधन दक्षता की जानकारी देता है।
कीमत
अब इतनी हुई बाइक्स की कीमत
हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक और ग्लैमर दोनों में ही नए OBD2B मानदंडों का पालन करने के लिए 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (10.8hp/10.6Nm) दिया है। यह सुपर स्प्लेंडर में 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
दूसरी तरफ ग्लैमर में 10hp और 10.4Nm का आउटपुट देता है, जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। दोनों बाइक्स की कीमत में लगभग 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक की कीमत 88,128-90,028 रुपये के बीच है, जबकि ग्लैमर की 84,698-90,698 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।