Page Loader
2025 ग्लोबल एक्सपो: BYD प्रदर्शित कर सकती हैं ये गाड़ियां, जानिए कौन-से मॉडल होंगे 
BYD भारत में अपनी सबसे बड़ी SUV डेन्जा N9 को लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: एक्स/@GregKable)

2025 ग्लोबल एक्सपो: BYD प्रदर्शित कर सकती हैं ये गाड़ियां, जानिए कौन-से मॉडल होंगे 

Jan 04, 2025
09:57 am

क्या है खबर?

दिग्गज चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD भारतीय बाजार में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बढ़ाने की तरफ बढ़ रही है। कंपनी पिछले साल यहां ईमैक्स 7 MPV और सील EV के अलावा अपडेटेड BYD अट्‌टो-3 को पेश किया था। अब वह इस महीने दिल्ली में आयोजित होने जा रहे 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपने आगामी मॉडल लाइनअप का प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं चीनी कंपनी इस ऑटो शो में कौन-सी गाड़ियों को प्रदर्शित कर सकती है।

#1

BYD बाओ 3 

BYD ने हाल ही में भारत में 2 नई कारों के लिए डिजाइन पेटेंट दायर किया है और बाओ 3 उनमें से एक है। इलेक्ट्रिक SUV लगभग 4.6-मीटर लंबी है और कंपनी के लाइनअप में अट्टो-3 से ऊपर है। यह ड्यूल-मोटर के साथ आती है, जो इसे 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक ले जा सकता है। लेटेस्ट कार में फ्लश डोर हैंडल, एक मजबूत फ्रंट बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और एयरोडायनामिक व्हील शामिल हैं।

#2

BYD डेन्जा N9 

चीनी EV निर्माता मोबिलिटी एक्सपो में अपनी प्लग-इन हाइब्रिड SUV डेन्जा N9 का प्रदर्शन कर सकती है। 3 इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ यह 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 47kWh ब्लेड बैटरी पैक से संचालित है और 165 किलोमीटर तक की इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज दे सकती है। यह 924bhp का संयुक्त आउटपुट दे सकती है। 5.2 मीटर लंबी और 3.1-मीटर व्हीलबेस के साथ आने वाली इस गाड़ी का 3-मोटर सेटअप के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन भी मिलता है।

#3

BYD अट्‌टो-2 

रिपोर्ट्स के अनुसार, BYD भारतीय बाजार के लिए अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार अट्टो-2 को मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है। कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कंपनी के E-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 32kWh और 45.1kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 301 किलोमीटर और 401 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं।