Page Loader
नई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की तस्वीर हुई लीक, जानिए कैसा होगा लुक 
नई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस का डिजाइन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता होगा (तस्वीर: एक्स/@CitroenIreland)

नई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की तस्वीर हुई लीक, जानिए कैसा होगा लुक 

Feb 26, 2025
07:41 pm

क्या है खबर?

सिट्रॉन की नई जनरेशन की C5 एयरक्रॉस के प्रोडेक्शन-स्पेक के डिजाइन पेटेंटे की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इससे पले इस गाड़ी को कॉन्सेप्ट अवतार में अक्टूबर, 2024 में पेश किया गया था। स्टेलेंटिस के STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर आधारित यह SUV डिजाइन के मामले में कॉन्सेप्ट माॅडल के समान ही लगती है। नई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को इस साल के अंत में आधिकारिक तौर पर पेश किए जाने की उम्मीद है।

एक्सटीरियर 

ऐसा होगा कार का एक्सटीरियर 

अगली जनरेशन की C5 एयरक्रॉस के डिजाइन में 2022 के सिट्रोन ओली कॉन्सेप्ट का कुछ प्रभाव दिखता है। इसमें शार्प लाइंस और स्मूथ गोल सतहों दोनों का मिश्रण है। लेटेस्ट कार में थ्री-पीस C-आकार के LED DRL के साथ पतले हेडलैंप को कॉन्सेप्ट से बरकरार रखा है और बंपर को नीचे एयर इनटेक के साथ टू-टोन फिनिश मिलता है। इसके अलावा कॉन्सेप्ट के समान फ्लश-डोर हैंडल, पंखुड़ी के डिजाइन वाले व्हील, व्हील आर्च के ऊपर प्रमुख प्लास्टिक क्लैडिंग है।

केबिन 

केबिन में मिलेगी ज्यादा जगह 

गाड़ी में D-पिलर के चारों ओर का विवरण भी छत के लिए एक फ्लोटिंग इफेक्ट पैदा करता है और इन कोणों से शोल्डर लाइंस मस्कुलर दिखती है। पीछे की तरफ कनेक्टिंग LED लाइट बार के साथ टेललैंप के लिए C-आकार की थीम जारी है, जबकि पिछले बंपर पर भी ड्यूल-टोन फिनिश मिलती है। कॉन्सेप्ट (4,650mm) मौजूदा मॉडल से 150mm लंबी होगी, जिससे इसके केबिन में भी अधिक जगह मिलेगी। इसमें हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है।