2025 एस्टन मार्टिन वैंटेज भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
ब्रिटिश कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी 2025 वैंटेज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को फरवरी में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था।
एस्टन मार्टिन वैंटेज में बिल्कुल नया इंटीरियर दिया है और इंजन की पावर में वृद्धि की गई है।
यह मौजूदा मॉडल के 528hp की तुलना में 656hp की पावर देने में सक्षम है, जो इसे पोर्श 911 टर्बो S और मर्सिडीज-AMG GT 63 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से दमदार बनाता है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नई वैंटेज
नई एस्टन मार्टिन वैंटेज के एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किया है। इसमें मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, चौड़ा रियर बंपर और बड़े टेलपाइप दिए हैं।
साथ ही इस लेटेस्ट कार में मिशेलिन पायलट स्पोर्ट 5 S टायर, कास्ट-आयरन ब्रेक डिस्क और एक एडवांस व्हीकल डायनामिक्स कंट्राेल सिस्टम के साथ 21-इंच के फोर्ज्ड व्हीकल मिलते हैं।
इसके अलावा, इस सुपरकार में नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फिजिकल बटन और स्विच के साथ एक ओवरहॉल्ड डैशबोर्ड के साथ 11-स्पीकर, 390-वाट ऑडियो सिस्टम भी दिया है।
कीमत
इतनी है एस्टन मार्टिन वैंटेज की कीमत
2025 वैंटेज में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 665bhp की पावर और 800Nm टॉर्क पैदा करता है, जो पिछले मॉडल में 510bhp और 685Nm से अधिक है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप इसे 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने और 325 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है।
एस्टन मार्टिन वैंटेज की भारतीय बाजार में कीमत 3.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।