
2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर का पूरी तरह बदलेगा डिजाइन, टैकोमा से मिलता-जुलता होगा
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा अपनी फुल-साइज SUV फॉर्च्यूनर का 2024 मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई टाेयोटा फॉर्च्यूनर का डिजाइन काफी कुछ नई जनरेशन के टैकोमा पिकअप ट्रक से प्रभावित होगा।
इसमें नए डिजाइन के फ्रंट फेसिया के साथ मस्कुलर बोनट, नई ग्रिल, नए इंटीग्रेटेड LED DRLs, शार्प हेडलैंप, नई फॉग लैंप हाउसिंग, कई क्षैतिज रूप से स्थित स्लैट्स के बीच में टोयोटा बैज लगा मिलेगा।
फीचर्स
नई फॉर्च्यूनर में ऐसा होगा पावरट्रेन
2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर को TNGA-F प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है और इसमें आकर्षक डिजाइन में नए अलॉय व्हील, बड़े एयर इंटेक और सामने एक नई स्किड प्लेट मिलेगी।
लेटेस्ट कार में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ GD सीरीज डीजल इंजन मिलेगा। ऑफ-रोड क्षमता बढ़ाने और आरामदायक ड्राइविंग के लिए इसे मैकेनिकल अपडेट मिल सकता है।
कार निर्माता SUV के नए मॉडल को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के कुछ महीनों बाद भारत में लॉन्च कर सकती है।