Page Loader
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है? यहां जानिए
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से कितना है अलग (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है? यहां जानिए

लेखन अविनाश
Apr 11, 2023
10:33 am

क्या है खबर?

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी बेहतरीन SUV टाटा नेक्सन को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस कार के डिजाइन को अपडेट करेगी और इसमें नया केबिन भी मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी में एक नया 1.5-लीटर का इंजन भी जोड़ सकती है। आइये तुलना से समझते हैं कि नेक्सन का आगामी मॉडल देश में उपलब्ध इसके मौजूदा मॉडल से कितना अलग होगा।

डिजाइन

लुक के मामले में कितनी बेहतर है नेक्सन फेसलिफ्ट?

डिजाइन की बात करें तो 2024 टाटा नेक्सन का लुक काफी हद तक कंपनी की आगामी कर्व SUV से मिलता है। इस गाड़ी के बोनट पर चौड़े LED लाइट स्ट्रिप, नैरो ग्रिल और हेडलैम्प्स, नए अलॉय व्हील्स, X मोटिफ के साथ कनेक्टेड टेललैंप्स और विंडो वाइपर उपलब्ध होगा। पीछे की तरफ इसमें रियर स्पॉइलर भी मिलेगा। वहीं मौजूदा मॉडल में क्रोम ग्रिल, पांच-स्पोक रिम्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलते हैं, जो कनेक्टेड टेललैंप्स नहीं हैं।

इंजन

नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलेगा कई इंजनों का विकल्प

आगामी टाटा नेक्सन में BS6 फेज-II मानकों वाला 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो E20 फ्यूल से भी चल सकता है। यह इंजन 123.3hp की पावर और 225Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जो 113.4hp की अधिकतम पावर और 260Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

केबिन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलेगा 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

जानकारी के अनुसार, आगामी टाटा नेक्सन में एक काले और बेज रंग का ड्यूल टोन केबिन उपलब्ध होगा, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक संशोधित डैशबोर्ड, एक आर्मरेस्ट के साथ सेंट्रल कंसोल और एक वायरलेस फोन चार्जर उपलब्ध होगा। इसमें नया 7.0-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्लोटिंग-स्टाइल 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नए टॉगल-स्टाइल स्विच होंगे। नए फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें ADAS तकनीक भी जोड़ सकती है।

मौजूदा नेक्सन

मौजूदा नेक्सन में मिलता है 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

वर्तमान में भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, USB चार्जर, एयर वेंट्स और वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, ABS, EBD और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

जानकारी

कौन-सा मॉडल है बेहतर?

2024 टाटा नेक्सन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। नए लुक, इंजन और केबिन के साथ आगामी टाटा नेक्सन बेहतर विकल्प होगा।