2024 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 लॉन्च, ये हुए हैं बदलाव
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने फ्रांस में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के अपडेटेड मॉडल पेश किए हैं। इन दोनों बाइक्स को अधिक तकनीक, नए फीचर्स और आरामदायक राइडिंग के हिसाब से बदलाव कर पेश किया है। पहले वाली हेलोजन हैडलाइट के स्थान पर अब दोनों रेट्रो बाइक्स में गोलाकार LED हेडलाइट दी गई है। बाइक निर्माता ने इसके इंजन और अन्य हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया है।
डिजाइन में ये किया है बदलाव
दोनों बाइक्स में कॉकपिट और अन्य टचप्वाइंट को ताजा लुक देने के लिए दोनों तरफ स्विच के एक नए सेट का विकल्प दिया है। इनके हैंडलबार और एर्गोनोमिक पैकेज में अपडेटेड सैडल दिया गया है। इसमें फोन और अन्य डिवाइस की चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया गया है। लेटेस्ट बाइक्स में स्पोक रिम्स, क्रोम इंजन कवर और क्रोम एग्जॉस्ट के साथ अलॉय व्हील, ब्लैक इंजन कवर और ब्लैक एग्जॉस्ट का विकल्प भी मिलेगा।
पहले जैसा ही है पावरट्रेन
दोनों दोपहिया वाहनों में पहले जैसे 647.95cc, ट्विन पैरेलल इंजन को जारी रखा है, जो 46.8hp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है। सस्पेंशन के लिए आगे फोर्क्स और पीछे ड्यूल गैस एब्जॉर्बर यूनिट मिलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे 320mm और पीछे 240mm डिस्क ब्रेक के साथ दोनों सिरों पर एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम मिलता है। बाइक्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।