
2024 रेंज रोवर इवोक भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
कार निर्माता लैंड रोवर ने आज (30 जनवरी) को रेंज रोवर पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल मॉडल रेंज रोवर इवोक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है।
नई रेंज रोवर इवोक 2 पावरट्रेन विकल्पों के साथ डायनेमिक SE ट्रिम में उपलब्ध है।
कंपनी ने लग्जरी SUV के सिग्नेचर डिजाइन को बरकरार रखते हुए एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए हैं। नई इवोक में 2 नए बाहरी रंग विकल्प- कोरिंथियन ब्रॉन्ज और ट्रिबेका ब्लू जोड़े गए हैं।
बदलाव
नई इवोक में किया गया है ये बदलाव
नई रेंज रोवर इवोक में अब एक नए डिजाइन की ग्रिल, सिग्नेचर LED DRLs के साथ पिक्सेल LED हेडलैंप, डायमंड कट व्हील और लाल ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन में विंडसर लेदर की सीटें और एक शैडो ऐश-ग्रे फिनिशर मिलता है। साथ ही एयर प्यूरीफायर, 3D सराउंड व्यू कैमरे भी पेश किए है।
इसके अलावा एक नया सेंटर कंसोल डिजाइन, कॉन्फिगर करने योग्य केबिन लाइटिंग, नया फ्लोटिंग 28.95cm घुमावदार ग्लास टचस्क्रीन की सुविधा भी दी है।
पावरट्रेन
ऐसे हैं नई इवोक के पावरट्रेन विकल्प
2024 रेंज रोवर इवोक लग्जरी SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर, इंजेनियम इंजन दिया है, जो 247bhp की अधिकतम पावर और 365Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है।
दूसरी ओर, डीजल वेरिएंट को 2.0-लीटर, इंजेनियम यूनिट के साथ उतारा है, जो 201bhp की पावर और 430Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।