2024 पोर्शे पैनामेरा के नए लुक की मिली झलक, जानिए कैसा होगा
लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे नेक्स्ट जनरेशन पैनामेरा को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में नई पोर्शे कार को स्पॉट किया गया है। स्पाई तस्वीरों में लग्जरी कार का नया लुक नजर आया है। अपकमिंग पैनामेरा के फ्रंट में एक अलग लाइटिंग सिग्नेचर के साथ नई हेडलाइट्स, बड़े एयर इनटेक, अपडेटेड फ्रंट फेसिया, नया बंपर और नया टेललाइट सेटअप दिया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स भी जोड़े जाने की उम्मीद है।
टायकन के समान होगा नई पोर्शे पैनामेरा का इंटीरियर
नई पोर्शे पैनामेरा के इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। अनुमान है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक टायकन से प्रेरित होगा, जिसमें सेंटर कंसोल में क्लाइमेट कंट्रोल नोब्स और टच-सेंसेटिव बटन दिया गया है। साथ ही डैशबोर्ड पर फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन की पेशकश की जा सकती है। कंपनी इसे मौजूदा 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन के साथ ही उतार सकती है। बता दें, भारत में इस स्पोर्ट्स कार के 2023 मॉडल की शुरुआती कीमत 1.58 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) है।