Page Loader
2024 पोर्शे पैनामेरा भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
2024 पोर्शे पैनामेरा का डिजाइन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता ही है (तस्वीर: पोर्शे)

2024 पोर्शे पैनामेरा भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

May 04, 2024
03:21 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने 2024 पैनामेरा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। वैश्विक बाजार में पोर्शे पैनामेरा की तीसरी जनरेशन का मॉडल पिछले साल पेश किया गया था। इस लग्जरी सेडान में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ फीचर भी जोड़े गए हैं, जबकि बाहरी डिजाइन मामूली बदलाव के साथ मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 9 लाख रुपये अधिक है और जल्द की इसकी डिलीवरी शुरू होगी।

फीचर 

नई पैनामेरा में मिलते हैं ये फीचर्स 

नई पोर्शे पैनामेरा LED मैट्रिक्स लाइटिंग के साथ नया हेडलैंप डिजाइन मिलता है। लाइसेंस प्लेट के ऊपर एक अतिरिक्त एयर इनलेट और नई विंडो लाइंस इसे नया लुक देती हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में गियर सिलेक्टर को नए स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर डैशबोर्ड पर शिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा एक वैकल्पिक 10.9-इंच यात्री डिस्प्ले, 8-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स, 6 एयरबैग, नेविगेशन के साथ पोर्शे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (PCM), स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड की सुविधा मिलती है।

कीमत 

इतनी है नई पैनामेरा की कीमत 

2024 पैनामेरा में 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन है, जो 343bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड PDK ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। कार केवल 4.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और टॉप स्पीड 270 किमी/घंटा है। नई पैनामेरा अब पोर्शे एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) के साथ एक स्टैंडर्ड ड्यूल-चैंबर 2-वाल्व एयर सस्पेंशन से लैस है। इस लग्जरी कार की कीमत 1.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।