नई मर्सिडीज-बेंज GLS SUV से उठा पर्दा, इन फीचर्स के साथ दस्तक देगी यह लग्जरी गाड़ी
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने 2024 मर्सिडीज-बेंज GLS SUV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे 4 वेरिएंट्स- GLS450 4-मैटिक, GLS580 4-मैटिक, मेबैक GLS600 और AMG GLS-63 में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह सबसे पावरफुल SUV है और इसमें V8 इंजन मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है और इसे साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है मर्सिडीज-बेंज GLS का लुक?
मर्सिडीज-बेंज GLS कंपनी के मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे डिजाइन में अन्य SUVs की तुलना में थोड़ा लंबा और चौड़ा बनाता है। इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील और 3,135mm का व्हीलबेस मिलता है, जिससे इसके केबिन में अधिक लेगरूम मिलता है। इस SUV के फ्रंट में एक बड़ी क्रोम ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में कंपनी का बड़ा लोगो है। इसके अलावा इसमें मल्टीबीम LED हेडलाइट भी हैं।
कई इंजन विकल्पों में आती है ये गाड़ी
मर्सिडीज बेंज GLS के GLS450 4-मैटिक मॉडल में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन मिलता है। इसके GLS580 4-मैटिक और मेबैक GLS600 में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो, V8 इंजन दिया गया है, जो क्रमशः 510hp और 550hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी के AMG GLS-63 वेरिएंट में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 603hp की अधिकतम पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मर्सिडीज बेंज GLS में मिलते हैं ये फीचर्स
मर्सिडीज बेंज GLS में भरपूर स्पेस वाला केबिन है, जिसमें 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, ऑफ-रोड ABS सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा है।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में नई मर्सिडीज बेंज GLS SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
2010 में CBU रूट से भारत आई थी यह गाड़ी
मर्सिडीज की GLS भारत में पहली बार 2010 में CBU रूट से आई थी, इसके बाद 2013 से इसे यहां तैयार करना शुरु किया गया था। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने 2020 में इस कार की नई जनरेशन भी भारत में लॉन्च की थी। बॉलीवुड सितारों के बीच मर्सिडीज की यह लग्जरी SUV अच्छी-खासी पहचान रखती है। हालिया समय में हुमा कुरैशी, वरुण धवन, मनीष पॉल और मिर्जापुर स्टार विक्रांत मेस्सी ने यह गाड़ी खरीदी है।