KTM RC125 बाइक की टेस्टिंग शुरू, नए लुक के साथ होगी लॉन्च
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड KTM ड्यूक 390 बाइक लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। KTM ने इस बाइक के डिजाइन को अपडेट किया है, जिससे यह पहले से भी अधिक स्पोर्टी लगती है। इसमें 124cc का इंजन मिलेगा।
आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा होगा KTM RC125 का लुक?
अपकमिंग बाइक KTM RC125 को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, फेयरिंग वेंट, स्प्लिट सीटें, ट्रांसपेरेंट विंडशील्ड, एग्जॉस्ट सिस्टम और ऐरो शेप साइड मिरर साफ देखे जा सकते हैं।
लाइटिंग के लिए बाइक में ऑल-LED सेटअप और KTM का "माई राइड" सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिए गए हैं।
बाइक मिक्स्ड मेटल अलॉय-व्हील और 13.7 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ पेश होगी।
इंजन
124cc इंजन के साथ आएगी बाइक
लेटेस्ट बाइक KTM RC125 को 124cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ उतारा जाने वाला है।
यह इंजन अधिकतम 14.02hp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 43 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी नई KTM RC125
भारतीय बाजार में KTM बाइक्स की बहुत मांग है और इन्हें काफी पसंद किया जाता है। वजह, बाइक में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स हैं।
राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतरीन संचालन के लिए नई जनरेशन की KTM RC 125 में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी नई KTMRC 125 की कीमत?
भारत में न्यू जनरेशन KTM RC 125 की कीमत लगभग 1.85 लाख रुपये होने की संभावना है और इसे महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत पर यह बाइक यामाहा R15 V3 को कड़ी टक्कर दे सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
KTM कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड KTM ड्यूक 390 बाइक लॉन्च करने वाली है।
हाल ही में इस बाइक को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च करने वाली है। इसमें 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये से शुरू होगी।