
2024 KTM 390 ड्यूक नई कलर थीम के साथ आई नजर, मिलेगा पहले से दमदार इंजन
क्या है खबर?
प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल अपनी नई KTM ड्यूक 390 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है।
इससे पहले बाइक की ऑनलाइन तस्वीरें लीक हुई हैं।
2024 ड्यूक 390 के डिजाइन में बदलाव के रूप में टैंक पर नीले रंग के शेड के साथ व्हील पर ऑरेंज कलर किया गया है।
इसमें नए अलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क रोटर्स, नया इंजन केसिंग, नया स्विंगआर्म और रियर सस्पेंशन ड्यूटी में एक ऑफ-सेट मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।
इंजन
नई 390 ड्यूक में मिलेगा 373cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड पावरट्रेन
नई KTM 390 ड्यूक में पहले से दमदार 373cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड का पावरट्रेन मिल सकता है, जो 45bhp की पावर और 40Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा।
इसके अलावा इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट, शॉर्प हेडलाइट, नई टेल लाइट, क्विक शिफ्टर, एक बड़ा फ्यूल टैंक, बड़े साइज के ब्रेक, कई फीचर्स के साथ नया इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
2024 KTM 390 ड्यूक की कीमत मौजूदा माॅडल के समान 3.2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी जा सकती है।