किआ मोटर्स भारत में लाएगी नई सोरेंटो SUV, ADAS तकनीक सहित मिलेंगे ये फीचर्स
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई गाड़ी लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी सितंबर महीने में देश में अपनी नई किआ सोरेंटो SUV उतार सकती है। इस कार को मस्कुलर लुक मिला है। इसमें ADAS तकनीक और 7-सीटर केबिन की सुविधा होगी। साथ ही इसे हाइब्रिड पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उतारा जा सकता है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है किआ सोरेंटो का लुक?
किआ सोरेंटो में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। इस गाड़ी का लुक किआ सॉनेट के समान है। साथ ही इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक पिलर और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का टेलगेट, LED लाइट बार से जुड़े टेललैंप और ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं, जो इसे और भी मस्कुलर लुक देते हैं।
हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है किआ सोरेंटो
किआ सोरेंटो के मौजूदा मॉडल में 2 इंजनों का विकल्प मिलता है। इसमें पहला 1.6-लीटर का टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है। दूसरा इसमें 2.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प है। जानकारी के अनुसार, अपकमिंग SUV सोरेंटो में 1.6-लीटर का पेट्रोल इंजन (261hp/350Nm) और 2.2-लीटर डीजल यूनिट (202hp/440Nm) के साथ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिल सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इस SUV में 6/8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प मिलने की संभावना है।
ADAS तकनीक से लैस है किआ सोरेंटो
नई किआ सोरेंटो में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन की सुविधा दी गई है। इसमें आरामदायक 7-सीटर केबिन, एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीटें भी होंगी। कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और ADAS तकनीक को शामिल किया जा सकता है।
क्या होगी किआ सोरेंटो की कीमत?
भारतीय बाजार में किआ सोरेंटो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।
इसी महीने भारत में लॉन्च हुई है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ मोटर्स ने इसी महीने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी जनरेशन की किआ सेल्टोस लॉन्च किया है। इसे 3 ट्रिम्स- X-लाइन, GT-लाइन, टेक-लाइन में उतारा गया है। इसमें बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। नई सेल्टोस में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट दिया गया है। देश में इस गाड़ी को 10.89 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।