2024 कावासाकी Z900RS भारतीय बाजार में लॉन्च, कीमत 16.80 लाख रुपये
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने भारतीय बाजार में 2024 Z900RS बाइक को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 16.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह बाइक सिंगल पेंट थीम मेटालिक डियाब्लो ब्लैक में उपलब्ध है। कंपनी ने इस गाड़ी के रंग में बदलाव के अलावा स्टाइल, फीचर्स और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। नई कावासाकी Z900RS अपने सेगमेंट में ट्रायम्फ बोनविले T100 और ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 से मुकाबला करती है।
मौजूदा मॉडल के समान है नई बाइक का डिजाइन
नई कावासाकी Z900RS की स्टाइलिंग को मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है। इसमें सामने एक गोल हेडलाइट, एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक टीयर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, एक सिंगल-पीस सैडल, एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक के दोनों सिरों पर स्पोक-स्टाइल कास्ट व्हील दिए गए हैं। इसमें फुल-LED लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मैकेनिज्म जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई बाइक में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
नई कावासाकी बाइक के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें पहले जैसा अपडेटेड 948cc, इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह सेटअप 8,500rpm पर 107bhp की पावर और 6,500rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के ब्रेकिंग हार्डवेयर में ट्विन 300mm फ्रंट डिस्क, एक 250mm रियर रोटर मिलता है, जबकि सस्पेंशन के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक यूनिट दी गई है।