2024 कावासाकी Z650RS बाइक ट्रैक्शन कंट्रोल से हुई लैस, जल्द भारत में देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने अपनी मिडिलवेट रेट्रो बाइक Z650RS का अपडेटेड मॉडल पेश किया है। इस बाइक के 2024 मॉडल को 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ अपडेट किया गया है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में कोई अन्य मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। यूरोप में नई कावासाकी Z650RS में एक आकर्षक नया कैंडी मीडियम रेड रंग विकल्प भी मिला है, जो आगे चलकर भारत में भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
इन सुविधाओं से लैस है नई Z650RS
2024 कावासाकी Z650RS का डिजाइन Z900RS से प्रेरित है, जो नियो-रेट्रो स्टाइल के साथ गोल LED हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट, डिजी-एनालॉग डायल और क्वासी-स्पोक अलॉय व्हील के साथ स्पोर्टी नजर आती है। दोपहिया वाहन में राइडर की सुरक्षा के लिए 3-लेवल KTRC ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिसमें 2 मोड शामिल हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में ड्यूल-चैनल ABS, एक पॉजिटिव न्यूट्रल फाइंडर और एक गियर पोजिशन इंडिकेटर की सुविधा को कावासाकी ने बरकरार रखा है।
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
कावासाकी Z650RS में पहले जैसा 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68hp की पावर और 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन के लिए इसमें प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक और USD फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 2-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ड्यूल-डिस्क और रियर में 1-पिस्टन कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। भारत में इसकी कीमत मौजूदा Z650RS की 6.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखे जाने की संभावना है।