2024 कावासाकी निंजा ZX-6R अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है? यहां जानिए
कावासाकी ने वैश्विक बाजारों के लिए ट्रैक-केंद्रित 2024 कावासाकी निंजा ZX-6R को पेश कर दिया है। इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है। इस मिड-कैपेसिटी सुपरस्पोर्ट के लुक को अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें LED हेडलैम्प, बेहतर सस्पेंशन सेटअप और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि यह अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में कितना बेहतर है।
लुक को मिला है अपडेट
2024 ZX-6R में कावासाकी निंजा रेसिंग टीम से प्रेरित रंग और ग्राफिक्स जोड़े गए हैं, जो इसके मौजूदा मॉडल में उपलब्ध नहीं है। इस सुपरस्पोर्ट में मस्कुलर फ्यूल टैंक, ड्यूल पॉड एलईडी हेडलाइट, क्लिप-ऑन हैंडलबार, फ्लश-फिटेड इंडिकेटर्स के साथ फुल-फेयरिंग, अपराइट विंडस्क्रीन, राइडर-ओनली सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, 17-इंच लाइटवेट अलॉय व्हील और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। अपडेटेड मोटरसाइकिल में अब ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला 4.3-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
नई कावासाकी निंजा ZX-6R में मिलेगा पावरफुल इंजन
लेटेस्ट बाइक कावासाकी निंजा ZX-6R में अपग्रेडेड 636cc का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 2023 मॉडल से 37cc अधिक है। यह इंजन 122hp की अधिकतम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आपको बता दें कि 2023 कावासाकी निंजा में 599cc का इंजन मिलता है और यह 101hp की पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।
ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS से लैस है निंजा ZX-6R
राइडर की सुरक्षा और 2024 कावासाकी निंजा ZX-6R को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड्स से सुसज्जित है। निलंबन कर्तव्यों को पूरी तरह से समायोज्य SHOWA सेपरेट फंक्शन फोर्क बिग पिस्टन (SFF-BP) सामने की ओर उल्टे कांटे और पीछे की तरफ एक पूरी तरह से समायोज्य "यूनी-ट्रैक" मोनो-शॉक यूनिट द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
कौन-सा मॉडल है आपके लिए बेहतर?
अमेरिका में 2024 कावासाकी निंजा ZX-6R के बिना ABS वाले मॉडल की कीमत लगभग 9.32 लाख रुपये है, वहीं इसके ABS वाले वेरिएंट के लिए लगभग 10.15 लाख रुपये देने होते हैं। मिड स्पोर्ट्स सेगमेंट में दोपहिया वाहन निंजा ZX-6R में बेहतरीन मॉडल है। अब बड़े इंजन, एक पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अपडेट होने के बाद हमारा वोट 2024 निंजा ZX-6R को जाता है।