2024 जीप मेरिडियन को मिलेंगे 2 नए वेरिएंट, जानिए क्या होगा इनमें खास
अमेरिकन कार निर्माता जीप अपनी मेरिडियन का 2024 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी के लिए भारतीय बाजार में बुकिंग भी खोल दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई जीप मेरिडियन को 2 नए बेस-स्पेक वेरिएंट- लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड (O) भी मिलेंगे। इसके अलावा भी इस SUV के बारे में कुछ और जानकारी भी सामने आई है। आइये जानते हैं 2024 जीप मेरिडियन के इन वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगा बेस वेरिएंट
नया बेस-स्पेक लॉन्गिट्यूड वेरिएंट 5-सीटर सीटिंग लेआउट में उपलब्ध होगा और LED हेडलाइट्स के साथ पेश किया जाएगा। केबिन में ब्लैक और ग्रे इंटीरियर थीम होगी, जो जीप कंपास के लॉन्गिट्यूड वेरिएंट से उधार ली गई है। इसके अलावा बेस वेरिएंट में 10.1-इंच का टचस्क्रीन और 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा, जबकि सुरक्षा के लिए इसे 6 एयरबैग होंगे। यह मॉडल 2-लीटर डीजल इंजन (170ps/350Nm) और 6-स्पीड मैनुअल और FWD ड्राइवट्रेन से लैस होगा।
मिड वेरिएंट्स में मिलेंगे ये फीचर्स
मेरिडियन का लॉन्गिट्यूड (O) वेरिएंट को 7-सीटर लेआउट बेस मॉडल जैसी इंटीरियर थीम, लेदर में लिपटे स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और फॉग लैंप के साथ आएगा। इसमें FWD सेटअप के साथ मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। मिड-स्पेक लिमिटेड (O) में नई बेज इंटीरियर थीम और अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक सूट मिलेगा। इसमें दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए वेंट वाला ड्यूल-जोन AC, 10.2-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम शामिल होगा।
टाॅप वेरिएंट में मिलेंगी ये सुविधाएं
ओवरलैंड वेरिएंट में कनेक्टेड कार तकनीक और नए एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट के साथ टुपेलो रंग का केबिन मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ एक FWD सेटअप भी मिलेगा और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में AWD सेटअप मिलेगा। मौजूदा मॉडल की कीमत 29.99 लाख से 37.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। मेरिडियन में नए बेस वेरिएंट जुड़ने से इसकी शुरुआती कीमत काफी कम होगी। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लॉस्टर और स्कोडा कोडियाक से मुकाबला करेगी।