नई हुंडई i10 की टेस्टिंग शुरू, अगले साल भारत में दस्तक देगी यह हैचबैक कार
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने पिछले महीने अपनी 2023 हुंडई ग्रैंड i10 निओस को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी i10 के 2024 मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में इसे स्टीकर के साथ टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है। हुंडई अपनी अपडेटेड i10 कार को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। अपकमिंग हैचबैक कार के डिजाइन में कई बदलाव किए जा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा होगा नई हुंडई i10 का डिजाइन?
2024 हुंडई i10 काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही दिखती है। इसमें मस्कुलर बोनट, बड़ी मेश ग्रिल, ग्रिल-माउंटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और नए तरह से डिजाइन किए गए बंपर को शामिल किया जा सकता है। हैचबैक को इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, क्रोम के हैंडल के साथ दरवाजे और डिजाइनर ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ उतारा जा सकता है। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिलेंगे।
पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प में आएगी गाड़ी
अपकमिंग हुंडई i10 को पेट्रोल और CNG वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर का कप्पा इनलाइन-चार इंजन मिल सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में यह इंजन 82hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। CNG वेरिएंट में यह 68hp की पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस हैचबैक कार में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिल सकता है।
हुंडई i10 में मिलेगा प्रीमियम केबिन
अंदर की तरफ 2024 हुंडई i10 में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जायेगा। इस हैचबैक कार में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी शामिल किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ABS और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद होंगे।
क्या होगी नई हुंडई i10 की कीमत?
2024 हुंडई i10 की कीमत की जानकारी अगले साल इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में 2023 हुंडई ग्रैंड i10 निओस को 5.68 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
हुंडई ला रही वरना सेडान कार
वर्तमान में हुंडई अपनी वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस कार को आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च करने वाली है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।