2024 कैडिलैक XT4 हुई लॉन्च, मिलेगा 5G केबिन और ये बेहतरीन फीचर्स
जनरल मोटर्स (GM) की लग्जरी कार डिवीजन कैडिलैक ने अपनी XT4 सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को लॉन्च कर दिया है। इसकी डिलीवरी जून के आस-पास शुरू होगी। इस चारपहिया वाहन में स्टाइलिश लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस केबिन दिया गया है। साथ ही यह गाड़ी 2.0-लीटर के टर्बोचार्ज्ड, चार-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो अधिकतम 235hp की पावर जनरेट करता है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED सेटअप उपलब्ध है। आइये इसके सभी फीचर्स के बारे जानते हैं।
कैसा है 2024 2024 कैडिलैक XT4 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2024 कैडिलैक XT4 लेटेस्ट कार में एक लंबा हुड, एक बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स, बूमरैंग के आकार का LED टेललैंप और एक चौड़ा एयर डैम दिया गया है। इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक पिलर्स, ORVMs और स्टाइलिश मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। वाहन के पिछले सिरे पर एक शार्क-फिन एंटीना, रेकड विंडस्क्रीन, L-आकार के LED टेललैंप्स और ड्यूल टिप के साथ एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
2.0-लीटर इंजन के साथ आएगी यह गाड़ी
नई कैडिलैक XT4 में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 235hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह गाड़ी 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है। साथ ही यह मात्र 6.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
इन फीचर्स से लैस है नई कैडिलैक XT4
नई कैडिलैक XT4 में वेन्टीलेटेड मसाज वाली सीटों के साथ आरामदायक केबिन, एक 13-स्पीकर AKG स्टूडियो साउंड सिस्टम, 5G कनेक्टिविटी, कार्बन फाइबर ट्रिम्स और एक बहुक्रियाशील स्टीयरिंग व्हील है। इसमें वॉयस कमांड के लिए सपोर्ट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 33.0-इंच का 9K कर्व्ड डिस्प्ले है। साथ ही यह ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, लेन चेंज चेतावनी और कई एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
2024 कैडिलैक XT4 को लग्जरी, प्रीमियम लग्जरी और स्पोर्ट ट्रिम में पेश किया गया है। इसकी कीमतों की घोषणा जल्द की जाएगी। अनुमान है कि अमेरिका में इसे करीब 31 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया गया है।
साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगी होंडा और जनरल मोटर्स
इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती मांग को देखते हुए दो दिग्गज कंपनियां जनरल मोटर्स और होंडा मोटर कंपनी एक साझेदारी के तहत सामने आई हैं, जिसमें दोनों कंपनियां साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी सीरीज का विकास करेंगी। ये गाड़ियां 2027 तक बाजार में आने की उम्मीद है। पहले चरण के रूप में साल 2024 में जनरल मोटर्स नए ग्लोबल आर्किटेक्चर के आधार पर होंडा के लिए दो इलेक्ट्रिक SUV का निर्माण शुरू करेगी।