2024 बजाज पल्सर F250 से उठा पर्दा, जल्द दे सकती है दस्तक
बजाज हाल ही में सबसे बड़ी पल्सर NS400Z को लॉन्च करने के बाद एक और पल्सर का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी रही रही है। कंपनी ने 2024 पल्सर F250 को पेश किया है। कम बिक्री के कारण बंद हो चुकी यह बाइक जल्द भारत में वापसी करेगी। नई बजाज पल्सर बाइक को ब्लैक पेंट स्कीम में रेड और ग्रे रंग के ग्राफिक्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। बता दें, यह पल्सर N250 का सेमी-फेयर्ड वर्जन है।
मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
नई पल्सर F250 लुक में बदलाव के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी। यह पल्सर NS200 और NS160 में जैसी यूनिट होगी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी प्रदान करेगा। इसके शीर्ष पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और 3 ABS मोड- रेन, रोड और ऑफ-रोड मिलेंगे। पेश किए गए मॉडल में USD फोर्क नजर नहीं आए हैं, लेकिन संभावना है कि भारतीय मॉडल में सस्पेंशन के लिए USD फोर्क की सुविधा दी जाएगी।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
आगामी लेटेस्ट बाइक में 249.07cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 8,750rpm पर 24bhp की पावर और 6,500rpm पर 21.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें पिछला टायर नए N250 के समान 140-सेक्शन वाला होगा। इसकी कीमत नई पल्सर N250 की 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 2,000 रुपये से 3,000 रुपये अधिक रहने की उम्मीद है। यह दोपहिया वाहन सुजुकी जिक्सर SF250 से मुकाबला करेगा।