2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 में ये हैं दमदार फीचर्स
भारत में लॉन्च हुई 2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 को कई अपडेट्स के साथ उतारा गया है। इसमें सेमी-डिजिटल ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलर ग्रैब रेल, फोर्क गेटर्स और हैडलाइट में स्क्वायर शेप LED टेललैम्प्स मिलता है। राइडर की सेफ्टी और बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए डुअल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और फोर्क गेटर्स, रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर यूनिट्स दी गई हैं।
बाइक के इंजन में कितना है दम ?
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 में 647.95cc पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन सिंगल ओवरहेड कैमशाफ्ट इंजन दिया गया है, जो 7,250rpm पर 46.8bhp की अधिकतम पावर और 5,150rpm पर 52.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो स्लिपर क्लच के साथ ट्रांसमिशन ड्यूटी को कंट्रोल करता है। कंपनी ने USB चार्जिंग पोर्ट के लिए सैडल के डिजाइन में बदलाव किया है। इसे दो नए ब्लैक-आउट वर्जन- स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे में उतारा है।