नई हुंडई वरना सेडान कार की बुकिंग शुरू, टीजर इमेज भी जारी
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अब इसकी बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इस सेडान कार को 25,000 रुपये देकर कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार की टीजर इमेज भी जारी कर दी है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा नई हुंडई वरना का लुक?
नई हुंडई वरना को बेहद आकर्षक डिजाइन में लाया जाएगा, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर हाइब्रिड बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए जाने की संभावना है। डाइमेंशन की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होगी। इसका व्हीलबेस 2600mm होगा। इसमें शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट्स और नए डिजाइन के बंपर दिए जाएंगे। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।
दो इंजन के विकल्प में आती है वरना सेडान कार
वर्तमान में वरना दो इंजनों के विकल्प में आती है। पहला इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 97.89hp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 119.35hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इन्ही इंजन को हाइब्रिड वेरिएंट में भी इस्तेमाल करेगी। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
इन फीचर्स के साथ आएगी हुंडई वरना सेडान कार
हुंडई वरना हाइब्रिड सेडान कार में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कार में मिरर लिंक सहित नई कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में इस हाइब्रिड कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 20 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई की लग्जरी व्हीकल विंग जेनेसिस भारत में लॉन्च करेगी नई गाड़ी
हुंडई की लग्जरी व्हीकल विंग जेनेसिस ने घोषणा की है कि वह 2025 से केवल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का निर्माण करेगी। इससे पहले जेनेसिस 2023 में GV80 SUV और GV60 क्रॉसओवर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने GV80 मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।