दो नए वेरिएंट्स में लॉन्च हुई टाटा हैरियर, मिलेंगे पैरानॉमिक सनरूफ सहित कई नए फीचर्स
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार SUV टाटा हैरियर को दो नए XMAS और XMS वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है। इनमें पैरानॉमिक सनरूफ, रिवर्स पार्किंग कैमरा और नए इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। सेगमेंट में इन्हे एंट्री लेवल XE और XM वेरिएंट्स से ऊपर रखा गया है। कंपनी ने इस गाड़ी को 2019 में लॉन्च किया था और भारत में इसे खूब पसंद किया जाता है।
कैसा है नई टाटा हैरियर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो टाटा हैरियर के दोनों नए वेरिएंट्स आकार में मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। हालांकि, नए फीचर्स के तौर पर इनमें पैरानॉमिक सनरूफ को शामिल किया गया है। इनमें नई क्रोम से घिरी एक काली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, नये LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और नए फ्रंट बंपर दिए गए हैं। हैरियर SUV में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18 इंच के नए अलॉय व्हील भी उपलब्ध हैं।
इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
टाटा हैरियर के दोनों नए वेरिएंट्स के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इनमें 2.0 लीटर के क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन को शामिल किया गया है, जो 167.63bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी जल्द ही इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है।
केबिन में इन नए फीचर्स को किया गया है शामिल
नई हैरियर के इंटीरियर और फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। लॉन्च हुए दोनों नए मॉडल्स में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया गया है। साथ ही इनके स्टीरियो को भी अपडेट कर इनमें 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें वायरलेस चार्जर, रियर पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग और ऑटोमैटिक AC और वाइपर दिए गए है।
क्या है इनकी कीमत?
हैरियर SUV के नए XMS और XMAS वेरिएंट को क्रमशः 17.20 लाख और 18.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस SUV की शुरूआती कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 22.04 लाख रुपये तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में यह टाटा हैरियर कंपनी की एक लोकप्रिय कार है और क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी SUV हैरियर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसे कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैरियर फेसलिफ्ट के फीचर्स में बदलाव के साथ-साथ इसके इंजन विकल्पों में भी विस्तार करेगी।