कावासाकी ने लॉन्च की नई Z650 बाइक, जानें कीमत और फीचर
क्या है खबर?
कावासाकी मोटर इंडिया ने नई बाइक Z650 को लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल एक नए 'कैंडी लाइम ग्रीन टाइप 3' रंग में उपलब्ध होगी और इसकी डिलिवरी सितंबर महीने से शुरू होगी।
Z650 में पहले की तरह ही 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।
बता दें कि कावासाकी ने हाल ही में 2022 निंजा 650 को भारत में लॉन्च किया था। इस तरह अगस्त महीने में कंपनी की यह दूसरी लॉन्चिंग है।
लुक
नए रंग के साथ लॉन्च हुई है कावासाकी Z650
कावासाकी Z650 बाइक के लुक की बात करें तो इसे एक नये पेंट-कैंडी लाइम ग्रीन टाइप 3 के साथ पेश किया गया है, जो बाइक को एक आकर्षक लुक देता है।
वहीं, चेसिस को हरे रंग में रंगा गया है और बॉडीवर्क को काले रंग से कवर किया गया है।
2021 कावासाकी Z650 में स्पिल्ट स्टाइल सीट और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही इसमें लाइटिंग के लिए LED लाइट्स को शामिल किया गया है।
इंजन
649cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है इसमें
नई Z650 में पहले की तरह ही 649cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आया है। यह 8,000rpm पर 67.3bhp की अधिकतम पावर और 6,700rpm पर 64Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक को आगे की तरफ 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है।
ब्रेकिंग के मामले में बाइक में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर के साथ 300mm ट्विन पेटल डिस्क और पीछे की तरफ 220mm पेटल डिस्क मिलता है।
फीचर्स
बाइक में हैं कई तरह के फीचर्स
बाइक के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कावासाकी की 'राइडोलॉजी' ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इसमें डुअल चैनल एंटी ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ इसमें स्पोर्ट्समैक्स रोडस्पोर्ट 2 रबर वाले टायर्स के साथ 17 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो हाई स्पीड में भी बाइक को सड़क से मजबूती से पकड़े रहते हैं।
जानकारी
कावासाकी Z650 को इस कीमत पर किया गया है लॉन्च
कावासाकी ने भारत में 2022 Z650 को 6.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च किया है, जिससे यह पिछले वेरिएंट की तुलना में 6,000 रुपये अधिक महंगा हो गया है। इसका मुकाबला भारत में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 और होंडा CB650R से होगा।