
भारत में लॉन्च हुई 2021 फॉक्सवैगन T-Roc, जानिये फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
जर्मन वाहन निर्माता फॉक्सवैगन इस साल भारत में कई कारें लॉन्च करने वाली है। इस साल बाजार में दस्तक देने वाली SUVs में शामिल नई T-Roc को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर देश में उपलब्ध कंपनी के डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। मई माह से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
फीचर्स और कीमत आदि जानने के लिए नीचे पढ़ें।
लुक
कैसा है कार का लुक?
2021 T-Roc को MQB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें ब्लैक आउट ट्विन स्लैट ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप और सिल्वर बैश प्लेट लगाई गई है।
इसके साथ ही कार ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), खिड़कियों के चारों तरफ क्रोम फिनिश और 17 इंच के एलॉय व्हील से लैस है।
इतना ही नहीं नई T-Roc में स्प्लिट LED टेललैंप्स और रियर विंडो वाइपर भी लगा है।
केबिन
इन सुविधाओं से लैस है केबिन
केबिन की बात करें तो 2021 फॉक्सवैगन T-Roc में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरुफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, कीलेस एंट्री और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पांच सीटें दी गई हैं।
इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगाया गया है।
साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम उपलब्ध है।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
शानदार एक्सटीरियर और दमदार फीचर्स के अलावा कार में कंपनी ने जबरदस्त इंजन दिया है।
2021 फॉक्सवैगन T-Roc में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है।
यह इंजन कार को 148bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 250Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह इंजन सात स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
जानकारी
क्या है कीमत?
कंपनी ने इसे 21.35 लाख रुपये (एक्स शोरुम) की कीमत में लॉन्च किया है। कीमत के अनुसार इसका मुकाबला देश में उपलब्ध हुंडई टक्सन, जीप कम्पास और सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस जैसी कारों से किया जा रहा है।