जीप रैंगलर का 'मेड इन इंडिया' वेरिएंट 15 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी लोकप्रिय SUV रैंगलर का नया अवतार लॉन्च करने वाली है।
जानकारी के मुताबिक इसे 15 मार्च को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।
2021 जीप रैंगलर मौजूदा मॉडल से किफायती होगा क्योंकि इसे पुणे के रंजनगांव में स्थित कंपनी के प्लांट में बनाया गया है।
यह नई जीप रैंगलर मौजूदा मॉडल से अधिक शक्तिशाली होगी। इसमें ग्राहकों को कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
डिजाइन
कैसा है डिजाइन?
अगर जीप रैंगलर के नए अवतार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे पांच दरवाजों के साथ भारत में लॉन्च करने की तैयारी की है।
इस SUV में पांच दरवाजे लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी ने 18 इंच के एलॉय व्हील्स, सात स्लॉट ग्रिल, ड्रॉप डाउन विंडशिल्ड के साथ-साथ रिमूवेबल रूफ दी है, जिस कारण यह दिखने में मौजूदा मॉडल से अलग और काफी शानदार लग रही है।
शानदार
केबिन भी होगा शानदार
एक्सटीरियर के अलावा इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं।
इसके केबिन में अपडेटेड डैशबोर्ड मिलेगा, इसमें Uconnect 4c नेविगेशन कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा।
नेविगेशन के अलावा यह एंड्रॉयड ऑटो और कार ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स से भी लैस होगा।
इसके साथ ही इसमें कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट आदि सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
इसके केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह मिलेगी।
इंजन
कार में मिलेगा दमदार इंजन
एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ-साथ इस SUV में इंजन भी काफी दमदार दिया जाएगा।
2021 जीप रैंगलर में कंपनी 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन देगी, जो 5,250rpm पर 268bhp की पावर के साथ-साथ 3,00rpm पर 400Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा।
बता दें कि इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
इसके साथ ही इस SUV में चार व्हील ड्राइव सिस्टम (4WD) सेटअप भी दिया जाएगा।
कीमत
क्या होगी कीमत?
कार की सटीक कीमत का पता तो लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। हालांकि, खबरों की माने तो यह वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडल से सस्ती हो सकती है।
इसे पहली बार अगस्त, 2019 में 63.94 लाख रुपये में उतारा गया था। इसके एक साल इसका प्रीमियम वेरिएंट रैंगलर रूबिकॉन के रूप में 68.94 लाख रुपये में लॉन्च किया गया।
अब रैंगलर के इस नए अवतार को कंपनी किस कीमत में उतारेगी, यह 15 मार्च को पता चलेगा।