भारत में लॉन्च हुआ होंडा अफ्रीका ट्विन का 2021 मॉडल, दिया गया टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी 2021 CRF1100L अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें 24.5 लीटर का ईंधन टैंक दिया है। इसके साथ ही यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। इन फीचर्स के अलावा इसमें दमदार इंजन भी दिया गया है, जो राइडर के ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाएगा। अच्छे इंजन और शानदार लुक वाली इस बाइक के बारे में विस्तार से जानें।
बाइक में दिया गया टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल
2021 होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को ऑफ रोड फ्रेंडली डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक लंबी विंडस्क्रीन, एक बड़ी बैश प्लेट, एक ढलान वाला ईंधन टैंक, एक स्टेप अप सीट लगी है। बाइक में ऐपल कारप्ले और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसके साथ ही इसमें LED लाइटिंग लगाई गई हैं। इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन डार्कनेस ब्लैक मैटेलिक और पर्ल ग्लेयर व्हाइट ट्राइकलर में उतारा है।
बाइक में दिया गया ABS
अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिसटम (ABS), व्हीली कंट्रोल और होंडा सेलेक्टेबल टोरेंट कंट्रोल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। बता दें कि इस बाइक में चार डिफॉल्ट राइडिंग मोड टूर, अर्बन, ग्रेवल और ऑफ रोड के साथ-साथ दो अन्य मोड्स भी दिए हैं। इतना ही नहीं इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स लगाए गए हैं। यह बाइक्स राइडर्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
2021 के होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स वेरिएंट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,084cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह बाइक को स्टार्ट होने के लिए 7,500rpm पर 101hp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 105Nm का अधिकतम टॉरप्क देने में सक्षम है। इसके साथ ही बाइक में दिया गया यह इंजन मैनुअल और डुअल क्लच ट्रासमिशन (DTC) गियरबॉक्स के साथ आया है।
क्या है कीमत?
भारत में 2021 होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को 15.96 लाख रुपये की शुरुआती (एक्स शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है और यह होंडा के डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।