1954 की मर्सिडीज-बेंज स्ट्रीमलाइनर रेस कार की होगी नीलामी, 500 करोड़ से अधिक है कीमत
मर्सिडीज-बेंज की 1954 की एक रेस कार W196 स्ट्रीमलाइनर अब नीलामी में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस गाड़ी की नीलामी कीमत जानकार आप भी चौंक जाएंगे। इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे संग्रहालय की ओर से इसकी शुरुआती कीमत 7 करोड़ डॉलर (करीब 587 करोड़ रुपये) रखी है। जाने-माने रेसिंग ड्राइवर जुआन मैनुअल फैंगियो और स्टर्लिंग मॉस ने मर्सिडीज स्ट्रीमलाइनर के साथ रेसिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस नीलामी में दुनिया की कुछ प्रसिद्ध विंटेज कारें भी शामिल होंगी।
इस कारण की जा रही नीलामी
नीलामीकर्ता कंपनी RM सोथबीज के अनुसार, इस नीलामी के लिए दुनिया की कुछ सबसे प्रसिद्ध कारों का चयन किया गया है, जिसमें रेसिंग कार स्ट्रीमलाइनर सबसे खास होगी। कंपनी के वैश्विक प्रमुख गॉर्ड डफ ने बयान में कहा, "उनकी तुलना करने के लिए कुछ नहीं है और इन्हें एक अच्छे उद्देश्य के लिए बेचा जा रहा है, जो अच्छी बात है।" जानकारी के अनुसार, विंटेज कारों की यह नीलामी संग्रहालय के लिए धन जुटाने के लिए की जा रही है।
ये प्रसिद्ध गाड़ियां भी होंगी नीलाम
संग्रहालय ने इस नीलामी में कुल 11 कारें बेचने का फैसला किया है। इनमें 1964 की फेरारी 250LM है, जिसे ले मैंस 24 घंटे की दौड़ में 3 बार दौड़ाया गया था। साथ ही 1957 की शेवरले कार्वेट SS प्रोजेक्ट XP64 भी शामिल है, जिसमें एक मैग्नीशियम बॉडी है। इसके अलावा 1966 की फोर्ड GT40 MkII, 1907 इटाला, 1911 लॉरिन और क्लेमेंट रेसर, 1909 की मर्सिडीज ब्रुकलैंड जैसी गाड़ियां भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।