देश में पिछले महीने कुल वाहन बिक्री में दर्ज हुई 10 फीसदी वृद्धि- FADA
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने कहा है कि पिछले महीने ऑटो खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 10 फीसदी वृद्धि दर्ज हुई है। मई, 2023 में कुल 20.19 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल इसी महीने में 18.33 लाख यूनिट्स रही थी। पिछले महीने दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में क्रमश: 9 फीसदी, 79 फीसदी, 4 फीसदी, 10 फीसदी और 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
8 फीसदी रही इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी
FADA के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहन की हिस्सेदारी 8 फीसदी रही है। इनमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 7 फीसदी, तिपहिया वाहनों की 56 फीसदी, कमर्शियल व्हीकल्स की 0.5 फीसदी और इलेक्ट्रिक कारों की 2.5 फीसदी भागीदारी रही है। FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा है कि आने वाले महीनों में यात्री वाहन सेगमेंट में नए मॉडल्स, कॉम्पैक्ट और फुल-साइज SUV के साथ EVs की मांग बढ़ने की उम्मीद है।