Page Loader
पाकिस्तान एयरलाइंस के किस विज्ञापन पर मचा बवाल? प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जांच के आदेश दिए
पाकिस्तान एयरलाइंस के विज्ञापन पर जांच के आदेश (तस्वीर: एक्स/@Official_PIA)

पाकिस्तान एयरलाइंस के किस विज्ञापन पर मचा बवाल? प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जांच के आदेश दिए

लेखन गजेंद्र
Jan 16, 2025
01:33 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (PIA) द्वारा एक विज्ञापन जारी करने के बाद पूरे देश में बवाल मच गया है। विज्ञापन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। विज्ञापन में अमेरिका के 9/11 जैसे घातक हमले की छवि को पेरिस के एफिल टावर के साथ दर्शाया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना होने के बाद वित्त मंत्री इशाक डार ने इस विज्ञापन को "बेवकूफी" कहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इसके जांच के आदेश दिए हैं।

विज्ञापन

PIA ने क्या दिया है विज्ञापन

पिछले सप्ताह पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइंस PIA ने पेरिस के लिए उड़ानें दोबारा शुरू होने का जश्न मनाने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में एक विमान को "पेरिस, हम आज आ रहे हैं" टैगलाइन के साथ एफिल टॉवर की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है। इसमें लिखा है, "10 जनवरी, 2025 से इस्लामाबाद और पेरिस की उड़ान फिर शुरू हो रही है।" PIA ने विवाद के बाद न विज्ञापन को हटाया और न कोई प्रतिक्रिया दी।

विवाद

विज्ञापन में ऐसा क्या है, जिस पर मचा है बवाल?

दरअसल, सारा विवाद विज्ञापन की प्रस्तुति को लेकर है। विज्ञापन में PIA का विमान एफिल टावर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है, जो बिल्कुल उसी तरह है, जब 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में न्यूयॉर्क के ट्विन टावर पर विमानों से आतंकवादी हमला हुआ था। यह विज्ञापन लोगों के बीच असहजता पैदा कर रहा है। वित्त मंत्री डार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को यह जांच करने को कहा है कि इस विज्ञापन की कल्पना किसने की।

ट्विटर पोस्ट

इस विज्ञापन को लेकर विवाद

जानकारी

PIA 4 साल बाद शुरू कर रहा पेरिस की उड़ान

यूरोपीय संघ के नियामक ने PIA को 4 साल से अधिक समय के लिए प्रतिबंधित किया था। आरोप था कि एयरलाइन के एक तिहाई पायलटों ने अपनी परीक्षाओं में धोखाधड़ी की थी और सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने में विफल रहे थे।