चीन: मर्सडीज कार चालक ने पेट्रोल भराने के बाद फेंक कर दिए पैसे, वीडियो वायरल
चीन में अमीर-गरीब के बीच अंतर को दिखाता एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में मर्सडीज कार चालक एक पंप पर वाहन में ईंधन भरवाने के बाद वहां तैनात महिला कर्मचारी को पैसे फेंक कर देता है। वीडियो में महिला पैसों को उठाते और बाद में अपने आंसू पोंछते नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडियो पर इसको लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कार मालिक ने कहा- जल्दी में था
वायरल वीडियो को लेकर चीन की स्थानीय मीडिया ने कार चालक का पता लगाया और उससे इस व्यवहार के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसका इरादा नोटों को जमीन पर फेंकना नहीं था, बल्कि वह जल्दी में था। हालांकि, उसके इस जवाब से लोग संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कार चालक को हर गैस स्टेशन पर प्रतिबंधित कर देना चाहिए, वहीं एक अन्य यूजर ने घटना को बेहद दुखद बताया।
वायरल वीडियो
Mercedes owner throws money on the ground after refuelling, asks female staff to pick it up https://t.co/lMQADl3UrY #China pic.twitter.com/1G06jGlMwB
— Gulf Today (@gulftoday) February 3, 2023