केन्या: 95 छात्राओं के पैरों को एक साथ मारा लकवा, लंगड़ा कर चलने का वीडियो वायरल
केन्या की काकामेगा काउंटी में एक स्कूल की 95 छात्राओं के पैरों को अचानक एक साथ लकवा मार गया, जिसके कारण छात्राएं लंगड़ा कर चलने पर मजबूर हैं। घटना काउंटी के सेंट थेरेसा एरेगी गर्ल्स हाई स्कूल की बताई जा रही है। सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें स्कूल ड्रेस में छात्राएं लंगड़ाते हुए चलती दिख रही हैं। स्कूल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
बीमारी का नहीं हुआ खुलासा
अफ्रीकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, काउंटी के शिक्षा अधिकारी बोनफेस ओकोथ ने बताया कि छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि लड़कियों के पैर में ऐंठन हो रही है और उनको चलने में दिक्कत है। अभी तक बीमारी का खुलासा नहीं हुआ है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि यह मास हिस्टीरिया (सामूहिक भ्रम) हो सकता है। सभी छात्राओं के पेशाब और खून के नमूने लेकर लैब में भेजे गए हैं।