एक बोतल बीयर के लिए होटल ने चार्ज किए 48 लाख रुपये, बाद में माँगी माफी
अगर आपने कभी बीयर ख़रीदी होगी, तो आपको पता होगा कि बीयर की एक बोतल 100 से 300 रुपये में आसानी से मिल जाती है। वहीं, अगर आप किसी फ़ाइव स्टार होटल में बीयर ऑर्डर करते हैं, तो आपको 1,000 रुपये से ज़्यादा किसी कीमत पर नहीं देना होगा। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बीयर के लिए होटल ने 48 लाख रुपये चार्ज किए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
इंग्लैंड के मैनचेस्टर का है मामला
दरअसल, मैनचेस्टर के एक होटल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार से एक बीयर के लिए 99,983 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 48 लाख रुपये) वसूल लिए। पीटर लालोर, ऑस्ट्रेलिया के एक अख़बार में खेल संपादक हैं। एशेज़ टेस्ट सिरीज़ को कवर करने के लिए वो ब्रिटेन गए हुए थे। वहाँ के एक होटल में उन्होंने अपने साथियों के साथ एक बीयर ऑर्डर की थी। पीटर जब बिल का भुगतान कर रहे थे, तो उन्होंने अपना चश्मा नहीं पहना था।
पेमेंट मशीन में गड़बड़ी से हुआ भुगतान
पेमेंट मशीन में कुछ गड़बड़ी हुई और बिल का भुगतान हो गया। जब होटल के बार में मौजूद स्टाफ़ ने बिल की स्लीप देखी, तो वह हैरान हो गई। उसने पीटर से कहा कि आपसे 48 लाख रुपये से अधिक का भुगतान हो गया है।
जल्द ही लौटा दिया जाएगा पैसा- होटल के प्रवक्ता
स्टाफ की बात सुनकर पीटर के होश उड़ गए और वह तुरंत होटल के मैनेजर के पास पहुँचे। उन्होंने बिल में सुधार करने के लिए कहा। मैनेजर ने उनसे कहा कि उनके अतिरिक्त पैसे जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएँगे। वहीं, होटल के प्रवक्ता ने कहा कि वह मामले की जाँच कर रहे हैं और जहाँ भी गलती हुई है, उसे ठीक करेंगे। उन्होंने इस गलती के लिए माफी भी मांगी।
पीटर ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
हाल ही में भारत में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
अगर आपको याद हो तो कुछ इसी तरह का एक मामला कुछ दिनों पहले भारत में भी सामने आया था। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस से चंडीगढ़ के JW मैरियट नाम के फ़ाइव स्टार होटल ने दो केलों के लिए 442.5 रुपये ले लिए। इसके बाद बोस ने 22 जुलाई, 2019 को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी। घटना सामने आने के बाद होटल के ऊपर 25 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
राहुल बोस का ट्वीट
दो अंडों के लिए थमा दिया 1,700 रुपये का बिल
वहीं, पिछले महीने मुंबई के एक होटल में लेखक कार्तिक धर से दो अंडों के लिए होटल ने 1,700 रुपये का बिल थमा दिया। कार्तिक ने होटल के बिल को राहुल बोस को टैग करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, 'भाई आंदोलन करें क्या'? हालाँकि, ट्वीट के बाद भी होटल का कोई जवाब नहीं आया। कार्तिक के ट्वीट पर कई लोगों ने जमकर चुटकी भी ली। एक यूज़र ने लिखा, 'इस अंडे के साथ सोना भी निकला क्या'?