कैंसर के इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो ख़रीदी लॉटरी, जीते डेढ़ करोड़ रुपये
जब आप बहुत ज़्यादा मुसीबत में होते हैं, तो कोई न कोई रास्ता निकल ही आता है। ऐसा ही एक मामला कैरोलिना में देखने को मिला है। दरअसल, अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना स्थित पिंक हिल्स में रहने वले रॉनी फोस्टर के पास पेट में हुए कैंसर का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे। यहाँ तक कि कीमोथेरेपी के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने इसी दुख में लॉटरी ख़रीदी और डेढ़ करोड़ रुपये जीत गए।
पहले एक डॉलर की लॉटरी से जीते पाँच डॉलर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉनी परिवहन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। जनवरी में ही उन्हें पता चला था कि उन्हें कैंसर है और यह जानकर वह घबरा गए। पास बचे पैसों से वह अपना इलाज करवाते रहे, लेकिन पैसे कम पड़ गए। एक दिन रॉनी घूमते-घूमते बेउलाविले के एक सुविधा स्टोर में रुके। वहाँ उन्हें लॉटरी दिखी तो एक डॉलर का विन-इट-ऑल 'स्क्रैच-ऑफ टिकट' ख़रीद लिया। इसके बदले उन्हें पाँच डॉलर मिले।
जीते हुए पाँच डॉलर से फिर ख़रीदी लॉटरी
इसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों न जीते हुए पाँच डॉलर को भी लॉटरी में लगाया जाए। इस बार उन्होंने एक के बजाय दो टिकट ख़रीदे। पहले टिकट में कुछ नहीं निकला तो वो मायूस हो गए। लेकिन जब दूसरा टिकट स्क्रैच किया, तो बहुत सारे शून्य देखकर वो हैरान हो गए। रॉनी ने टिकट स्कैन करने के लिए काउंटर क्लर्क को दिखाया। क्लर्क ने कहा आपने बहुत बड़ी लॉटरी जीती है, आप लॉटरी मुख्यालय जाएँ।
टैक्स काटने के बाद मिले लगभग एक करोड़ रुपये
जब रॉनी शुक्रवार को वहाँ गए, तो उन्हें दो लाख डॉलर (लगभग 1.42 करोड़ रुपये) जीतने की जानकारी मिली। जीते हुए पैसों से टैक्स काटने के बाद उन्हें लगभग 1.41 लाख डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) मिले।
लॉटरी के पैसों से करवाएंगे इलाज
जानकारी के अनुसार, यह लॉटरी पिछले साल शुरू की गई थी और इस साल 01 नवंबर को समाप्त हो रही है। रॉनी ने इसका अंतिम और सबसे बड़ा इनाम जीता है। रॉनी ने बताया कि उनकी सर्जरी फ़रवरी में हुई थी और अप्रैल से कीमोथेरेपी की जा रही है। जीते हुए पैसों से वह अब कीमोथेरेपी करवा सकते हैं और इलाज के बाद जो पैसे बचेंगे, उसे वो भविष्य के लिए बचाकर रखेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र के लिए पैसे जुटाने के लिए शुरू की लॉटरी
लॉटरी चलाने वाली संस्था 'नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी' का कहना है कि 'विन इट ऑल' जैसे गेम से वे इसलिए लॉटरी चलाते थे, ताकि शिक्षा के क्षेत्र के लिए हर वर्ष 70 करोड़ डॉलर (लगभग 4,954 करोड़ रुपये) जुटा सकें।
19 वर्षीय युवक ने जीती थी एक करोड़ रुपये की लॉटरी
इससे पहले अमेरिका के रहने वाले 19 वर्षीय सैम ने लॉटरी में लगभग एक करोड़ रुपये जीते थे। सैम के अनुसार, उनकी इस लॉटरी में हिस्सा लेने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन एक बार टीवी पर पुराने लॉटरी विजेता को देखने के बाद उनका मन बदल गया। सबसे हैरानी की बात यह है कि लकी डिप में हिस्सा लेने के ठीक 90 मिनट बाद ही सैम को लॉटरी जीतने का मैसेज मिला था।