युवराज सिंह ने भारतीय टीम को मारा ताना, जानें पूरा मामला
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने चार नंबर की समस्या को लेकर भारतीय टीम का मज़ाक उड़ाया है। दरअसल, युवराज सिंह ने हरभजन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए मज़ाकिया लहज़े में भारतीय टीम पर ताना मारा है। बता दें कि युवराज ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। वहीं इसके बाद वह कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में खेलते दिखाई दिए थे। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
हरभजन के इस ट्वीट पर युवराज ने उड़ाया भारतीय टीम का मज़ाक
हरभजन ने ट्वीट कर कहा, "वनडे में नंबर-4 के लिए संजू सैमसन क्यों नहीं? उनके पास अच्छी तकनीक और खेल की समझ है। दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ भी वह काफी अच्छा खेले।" इस पर युवराज ने जवाब देते हुए लिखा, "भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बेहद मज़बूत है भाई, उन्हें नंबर-4 के बल्लेबाज़ की ज़रूरत ही नहीं है।" इसके साथ युवराज ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई। सैमसन ने अफ्रीका-ए के खिलाफ अकेले दम पर इंडिया-ए को जीत दिलाई थी।
हरभजन सिंह और युवराज सिंह का ट्वीट
साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ संजू सैमसन ने खेली थी मैच विनिंग पारी
बता दें कि साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पांचवे वनडे मैच में संजू सैमसन ने तीन नंबर पर खेलते हुए सिर्फ 48 गेंदो में 91 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान संजू ने 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। संजू की इस पारी की बदौलत इंडिया-ए ने बारिश से प्रभावित मैच में 20 ओवर में 204 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका-ए के पूरी टीम 20 ओवर में 168 रनों पर ही सिमट गई।
रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर को बताया था चार नंबर का दावेदार
हरभजन सिंह की चार नंबर पर संजू सैमसन को मौका देने की बात की पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी पैरवी की। वहीं हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर को चार नंबर का पर्फेक्ट दावेदार बताया था। अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच नंबर पर खेलते हुए दो मैचों में क्रमश: 71 और 65 रनों की पारियां खेली थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में किसे मौका मिलता है।
लंबे समय से चली आ रही है भारतीय टीम में चार नंबर की दुविधा
हाल ही में समाप्त हुआ क्रिकेट विश्व कप हो या उससे पहले का समय, भारतीय टीम में चार नंबर के बल्लेबाज को लेकर परेशानी चलती आ रही है। इस नंबर पर टीम ने कई बल्लेबाजों को मौके दिए, लेकिन बात नहीं बनी। वहीं, वनडे क्रिकेट में चार नंबर का स्थान बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह ऐसी पोज़ीशन है जिसके चारों ओर पूरी पारी घूमती है। इस पोज़ीशन पर खेलने वाला बल्लेबाज़ हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम होना चाहिए।