Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: स्कॉटलैंड बनाम UAE मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
स्कॉटलैंड ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: स्कॉटलैंड बनाम UAE मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Jun 22, 2023
12:31 pm

क्या है खबर?

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 12वें मुकाबले में शुक्रवार (23 जून) को आमने-सामने होंगी। UAE ने इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैच में टीम को हार मिली है। स्कॉटलैंड ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 1 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है UAE

UAE को पिछले दोनों मुकाबलों में मिली हार को भूलना होगा। टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार करनी होगी। पहले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खराब गेंदबाजी हार का कारण रही। दूसरे मैच में ओमान के खिलाफ बल्लेबाजों ने सिर्फ 227 रन बना पाए थे। UAE की संभावित प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), रमीज शहजाद, एथन डिसूजा, रोहन मुस्तफा, अली नसीर, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जवादुल्लाह।

प्लेइंग इलेवन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है स्कॉटलैंड 

स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लीस्क ने पिछले मैच में 61 गेंद में 91 रन की पारी खेली थी। ऐसे में उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में ब्रैंडन मैकमुलेन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। स्कॉटलैंड की संभावित एकादश: काइल कोएट्जर, जॉर्ज मुन्से, क्रिस्टोफर मैकब्राइड, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), टॉमस मैकिंटोश, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट और सफयान शरीफ।

हेड टू हेड

स्कॉटलैंड का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक हुए आपसी मुकाबलों में स्कॉटलैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक वनडे प्रारूप में दोनों टीमें कुल 12 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से 8 मैचों में आयरलैंड ने जीत दर्ज की है। इसी तरह 4 मैच UAE ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला 14 अगस्त, 2022 को खेला गया था। उस मैच को स्कॉटलैंड ने 86 रन से जीता था।

बेहतर

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

स्कॉटलैंड-USA की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। लिस्क ने पिछले 10 वनडे मैचों में 53.66 की औसत से 322 रन बनाए हैं। मुन्से ने पिछले 7 मैचों में 49.33 की औसत से 296 रन बनाए हैं। अरविंद ने पिछले 10 मैचों में 47 की औसत से 423 रन बनाए हैं। वाट ने पिछले 10 मैच 21 विकेट झटके हैं। अयान ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: वृत्य अरविंद और मैथ्यू क्रॉस। बल्लेबाज: जॉर्ज मुन्से और मुहम्मद वसीम। ऑलराउंडर्स: माइकल लीस्क (कप्तान), रोहन मुस्तफा, ब्रैंडन मैकमुलेन (उपकप्तान) और अयान खान। गेंदबाज: मार्क वाट, कार्तिक मयप्पन और सफयान शरीफ। स्कॉटलैंड और UAE के बीच होने वाला यह मैच 22 जून को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।