विश्व कप क्वालीफायर 2023: श्रीलंका बनाम UAE मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना UAE क्रिकेट टीम से होना है। यह मैच 19 जून को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
एक बार विश्व कप जीत चुकी श्रीलंकाई टीम ने पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन किया है, जिसके कारण उन्हें क्वालीफायर मैच खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
आइए इस मैच की ड्रीम 11, प्रीव्यू और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका ने UAE के खिलाफ अब तक दोनों मैचों में हासिल की है जीत
अब तक दोनों टीमें वनडे प्रारूप में 2 मौकों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें दोनों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है।
पहली बार 2004 के एशिया कप में श्रीलंका ने UAE को 116 रन से हराया था।
इसके बाद 2008 के एशिया कप में श्रीलंका ने 142 रन से जीत हासिल की।
लाहौर में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 291 रनों का पीछा करते हुए UAE 148 रन पर ही सिमट गई थी।
श्रीलंका
निसांका और करुणारत्ने की जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। इन बल्लेबाजों ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे।
श्रीलंका के पास कप्तान दासुन शनाका और ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा जैसे मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं।
संभावित एकादश: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदेरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, महीश तीक्षणा और लाहिरू कुमारा।
UAE
ऐसी हो सकती है UAE की प्लेइंग इलेवन
UAE ने अपनी पिछली वनडे सीरीज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज वृत्य अरविंद ने 48.67 की औसत से 146 रन बनाए थे।
गेंदबाजी में अयान अफजल खान का प्रदर्शन अच्छा रहा था। ये खिलाड़ी क्वालीफायर में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), रमीज शहजाद, एथन डिसूजा, रोहन मुस्तफा, अली नसीर, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जवादुल्लाह।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
हसरंगा ने अपने वनडे करियर में 741 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 45 विकेट लिए हैं।
अली नसीर ने पिछली वनडे सीरीज में 42.67 की औसत के साथ 128 रन बनाए थे। उन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतकीय पारी खेली थी।
कुसल मेंडिस पिछले कुछ समय से श्रीलंकाई टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वार्मअप मैच में USA के खिलाफ शतक लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए थे।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: व्रत्य अरविंद और कुसल मेंडिस (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: मुहम्मद वसीम, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका और रमीज शहजाद।
ऑलराउंडर्स: वानिन्दु हसरंगा (कप्तान) और दासुन शनाका।
गेंदबाज: महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा और अयान अफजल खान।
श्रीलंका और UAE के बीच होने वाला यह मैच 19 जून को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।