एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ कामरान अकमल ने रचा इतिहास, धोनी रह गए काफी पीछे
क्रिकेट जगत के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल से काफी पीछे रह गए हैं। कामरान अकमल ने अपने देश की घरेलू लीग में खेलते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का 31वां शतक जड़ा। इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं।
लेस ऐमेस के बाद फर्स्ट क्लास क्रिेकट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर हैं कामरान
कामरान अकमल ने अपने देश की घरेलू लीग कायदे आजम ट्रॉफी में सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए नॉर्दर्न के खिलाफ सिर्फ 170 गेंदो में 157 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी शतकीय पारी के दौरान कामरान ने 12 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए। इस तरह कामरान के नाम फर्स्ट क्लास क्रिेकट में 31 शतक हो गए। फर्स्ट क्लास क्रिेकट में लेसे एमेस (56) के बाद कामरान अकमल ही सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं।
गिलक्रिस्ट को पछाड़ा और धोनी रह गए काफी पीछे
बता दें कि अब कामरान एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। गिलक्रिस्ट के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 30 शतक हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी तो कामरान से काफी पीछे हैं। धोनी के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ नौ शतक हैं। हालांकि, श्रीलंका के कौशल सिल्वा कामरान के इस रिकॉर्ड के काफी करीब हैं। सिल्वा के नाम 26 शतक हैं।
इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर सकते हैं कामरान अकमल
कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट मैच अगस्त, 2010 में खेला था। वहीं सीमित ओवर के फॉर्मेट में भी वह पिछले दो सालो से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वक्त में कामरान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर वह इसी तरह रन बनाते रहे, तो जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तान सूपर लीग (PSL) 2019 में भी कामरान अकमल ने शानदार प्रदर्शन किया था।
कामरान अकमल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
पाकिस्तान के लिए 2002 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले कामरान अकमल के नाम टेस्ट क्रिकेट के 53 मैचों में 6 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 2,648 रन हैं। साथ ही टेस्ट में कामरान ने 206 शिकार भी किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 157 मैचों में कामरान के नाम 5 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 3,236 रन और 188 शिकार हैं। 58 टी-20 मैचों में कामरान के नाम 987 रन और 60 शिकार हैं।