क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगा ऑस्ट्रेलिया? जानें कितने मैच खेलने बाकी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया और अब वह अंक तालिका में भारतीय टीम के करीब पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत जहां 360 अंको के साथ पहले नंबर पर है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 296 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है।
न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किए 120 प्वाइंट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के हिसाब से इस अभियान में हिस्सा ले रहीं सभी नौ टीमों को छह द्विपक्षीय सीरीज़ खेलनी हैं, जिसमें सभी टीमों को तीन सीरीज़ अपने घर में और तीन घर के बाहर खेलनी होंगी। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपने घर में हराकर पूरे 120 प्वाइंट हासिल किए। वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने घर पर खेलते हुए 120 प्वाइंट अपने नाम किए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज़ में ऑस्ट्रेलिया को मिले थे 56 प्वाइंट्स
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज़ सीरीज़ से ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के अभियान की शुरुआत हुई थी। इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की यह सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ रही थी। इस तरह दोनों टीमों को 56-56 प्वाइंट दिए गए थे।
टेस्ट चैंपियनशिप में अभी ऑस्ट्रेलिया को खेलनी हैं तीन सीरीज़
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को अभी तीन टेस्ट सीरीज़ खेलनी हैं, जिसमें उसे एक सीरीज़ अपने घर पर और दो सीरीज़ विदेश में खेलनी हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहले बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी।
आसानी से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बांग्लादेश का दौरा उसके लिए काफी आसान होने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीतकर ऑस्ट्रेलिया आसानी से 120 प्वाइंट हासिल कर सकती है। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विदेशी दौरे की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी लग रहा है। हालांकि, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
गौरतलब है कि प्वाइंट टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा प्वाइंट टेबल में भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। यह दोनों टीमें अन्य टीमों से 200 से ज्यादा अंको की बढ़त बनाए हुए हैं। प्वाइंट टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद पाकिस्तान और श्रीलंका के 80-80 प्वाइंट हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।