
जानिए कौन हैं ऑलराउंडर शिवम दुबे? बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में मचा सकते हैं धमाल
क्या है खबर?
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पंड्या की जगह मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ और राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ शिवम इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ों के दिलों में खौफ भरने वाले शिवम को यूहीं सबकुछ नहीं मिल गया बल्कि इसके पीछे सालों की तपस्या छिपी हुई है।
आइये जानते हैं कि कौन हैं शिवम दुबे।
परिचय
जानिए कौन हैं शिवम दुबे
26 जून, 1993 को जन्में शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आ गए थे। रणजी डेब्यू की पहली ही पारी में शिवम ने पांच विकेट लिए थे। साथ ही एक अर्धशतक भी लगाया था।
शिवम का क्रिकेटर बनना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा, इसके लिए उनके पिता राजेश दुबे को अपना कारोबार तक बेचना पड़ा था।
राजेश रोज शिवम को घर पर 500 गेंद फेंक कर अभ्यास कराया करते थे।
वापसी
पांच साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे शिवम
छह फीट लंबे और पतले दुबले शिवम शुरुआत से ऐसे नहीं थे बल्कि वह काफी मोटे थे। इस कारण ही शिवम पांच साल तक क्रिकेट नहीं खेल सके थे। शिवम 14 साल से लेकर 19 साल की उम्र तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे।
हालांकि, शिवम ने हार नहीं मानी और 19 साल की उम्र में दोबारा वापसी की। इसके बाद शिवम का बेशुमार टैलेंट उन्हें रणजी तक ले आया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी के पहले सीज़न में ही मचा दिया धमाल
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को अपना आदर्श मानने वाले शिवम दुबे का सेलेक्शन मुंबई की रणजी टीम में हो गया। शिवम जानते थे कि यहीं से उन्हें भारतीय टीम में जाने का रास्ता मिल सकता है।
अपने पहले सीज़न के सिर्फ तीन मैचों में ही शिवम ने भारतीय टीम के दरवाज़े पर दस्तक दे दी थी। पहले तीन मैचों में ही शिवम ने दो बार पांच-पांच विकेट लिए और एक शतक और एक अर्धशतक लगा दिया था।
प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रहा शिवम दुबे का प्रदर्शन
शिवम दुबे ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ 16 मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके नाम 48.19 की औसत से 1,012 रन और 40 विकेट हैं। इस बीच शिवम ने दो शतक और सात अर्धशतक भी लगाए।
शिवम के इस प्रदर्शन के बाद ही उनका IPL 2019 में खेला तय हो गया था। रही सही कसर ने शिवम ने नीलामी से एक दिन पहले बड़ौदा के खिलाफ मैच में सात छक्के और तीन चौकें लगाकर कर दी थी।
IPL
IPL 2019 में पांच करोड़ रुपये में बिके थे शिवम दुबे
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद शिवम का IPL में मोटी रकम में बिकना तया माना जा रहा था। लेकिन किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि 20 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले शिवम करोड़ो में बिकेंगे।
विराट कोहली के नेतृत्व वाली RCB ने शिवम को पांच करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन शिवम सिर्फ इतने में रुकने वाले नहीं थे, क्योंकि उनका सपना भारत के लिए खेलना था।
प्रदर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन
IPL 2019 में शिवम को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन मुंबई के लिए लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें इंडिया-ए की टीम से बुलावा आ गया।
इंडिया-ए के लिए भी शिवम ने शानदार प्रदर्शन किया। इंडिया ए के लिए खेलते हुए शिवम ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ एक मैच तो अकेले दम पर जिता दिया।
2019 विजय हजारे ट्रॉफी में भी शिवम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसका ईनाम उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में चयन के रूप में मिला।
बयान
भारतीय टीम में शामिल होने के बाद शिवम दुबे बोले, नहीं बदलेगा तूफानी अंदाज़
शिवम दुबे ने कहा, "मेरी आक्रामक शैली नैचुरल है और मैं इस पर काम करता हूं। मेरे पिता हमेशा मुझे आक्रामक बल्लेबाज़ ही बनाना चाहते थे और फिर यह मेरी शैली बन गई। मुझे पावर हिटिंग पसंद है।''
उन्होंने आगे कहा, ''मेरे पिता का सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं। मैं भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहा था। मुझे अपने चयन का भरोसा था। मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था, इसलिए मैं टीम में चुना गया।''