कौन हैं भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया?
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ वेलेंटाइन डे पर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। कथित तौर पर शॉ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर हुई जिसमें उन्होंने निधि तपाड़िया को अपनी पत्नी कहा था। शॉ का दावा है कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया था और किसी ने फोटो एडिट करके वायरल की है। इंस्टा स्टोरी के जरिए भले ही शॉ फोटो शेयर करने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन तपाड़िया के साथ रिश्ते से इंकार नहीं कर सकते।
मॉडल और अभिनेत्री हैं तपाड़िया
महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली तपाड़िया मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने मशहूर टीवी शो CID में काम किया है। 16 साल की उम्र से ही वह अभिनय कर रही हैं। वह कई म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में शॉ और निधि दोनों के इंस्टा अकाउंट पर जम्मू-कश्मीर में घूमते हुए फोटो शेयर की गई है। दोनों लगातार एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करते हुए भी देखे जाते हैं।